गाँव लुहारी में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित, 36 का मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयन

गाँव लुहारी में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित, 36 का मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | क्षेत्र के गाँव लुहारी में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में आसपास के गांवों से भी आए मरीज | 290 मरीजों की नेत्र जाँच , 145 को दवाई तथा 88 को चश्मा वितरित करते हुए 36 का मोतियाबिंद आपरेशन के लिए किया गया चयन |

खेकड़ा के एडीके जैन चेरिटेबल हास्पिटल के सौजन्य से समाजसेवा मा प्रह्लाद सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार तथा युवा नेता अमित चिकारा द्वारा आयोजित शिविर में व्यवस्था और सेवाभाव के चलते मरीजों की संख्या लगातार बढती रही | इस दौरान आसपास के गांवो से भी मरीजों को निशुल्क नेत्र जांच, चिकित्सा के साथ ही चश्मे भी आवश्यकता के अनुसार दिए गए तथा 36 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए खेकड़ा अस्पताल ले जाया गया |

शिविर की व्यवस्था में तेजपाल सिंह, सागर, सत्येंद्र चौधरी, वेद सिंह, राजपाल सिंह, सुभाष, बालेश्वर, सूरजमल आदि चिकित्सकों की टीम सहित नेत्र रोगियों के सहयोगी बने रहे |