कैनरा बैंक रंछाड़ व बुढेडा कालेज में चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई

संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | रंछाड़ गांव स्थित कैनरा बैंक शाखा परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की 120 वीं जयंती पर कार्यक्रम हुआ, जिसमें बैंक कर्मियों व गणमान्य ग्रामीणों ने चौधरी साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने चौधरी चरण सिंह को किसान मजदूर व वंचितों का सच्चा हितैषी बताया। समारोह में समरपाल प्रधान, विनेश, विनोद तोमर, रविंद्र हट्टी, सुनील मलिक, अतुल शाह, गीता, देवेंद्र प्रधान, एसआई ओमवीर सिंह आदि मौजूद रहे। उधर बुढेडा के श्री नेहरू स्मारक इंटर कालेज में प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह ने वेदमंत्रों के साथ यज्ञ किया। जिसमें छात्र छात्राओं व अध्यापकों ने आहुति देकर श्रद्धांजलि दी।