आर० एस० के इण्टर कॉलिज सिम्भावली में प्रथम वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सिंभावली

 आर एस के इंटर कॉलेज सिंभावली में प्रथम वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन का शुभारम्भ पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह एवं विद्यालय प्रबन्ध तन्त्र द्वारा वीणा पाणि सरस्वती माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन द्वारा सम्पन्न किया गया। तत्पश्चात कक्षा-12 की छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती की वन्दना एंव जूनियर छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत तथा गणेश वन्दना की सुन्दर प्रस्तुति द्वारा आगन्तुकों को मन्त्र मुग्ध किया गया |

आर० एस० के० इण्टर कॉलिज के प्रधानाचार्य डा० राजीव कुमार गोहित ने बच्चों को शुभाशीष देते हुए विद्यालय को चर्मोत्कर्ष पर ले जाने वाले अपने संकल्प को दोहराया। 

 पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बच्चों के कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए अनुशासन के महत्व एवं 'बेटी पढ़ाओ' विषय पर अपने विचार व्यक्त किये ।

इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक . के

प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिहं (राजकीय इण्टर कॉलिज बडौदा हिन्दूवान हापुड़ ने विद्यालय की साजो-सज्जा एवं अनुशासन की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के शुभ भविष्य की कामना की। इसी कड़ी में विद्यालय प्रबन्ध तन्त्र' के प्रबन्धक चौधरी शीशपाल सिंह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत 'दहेज प्रथा " व'बेटी पढ़ाओ' नाटक की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के प्रगति की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध तन्त्र के अध्यक्ष सन्दीप सिन्धु उपाध्यक्ष श महेश चन्द्र त्यागी, व अन्य गणमान्य सदस्य तथा भूमि विकास बैंक के चेयरमैन सुभाष प्रधान व अभिभावक वृंद उपस्थित रहे।