संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत पुलिस मौके पर
गढ़मुक्तेश्वर थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सेना निवासी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई
जानकारी के अनुसार जनपद मेरठ के थाना किठौर अंतर्गत की शादी 8 माह पूर्व सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सेना निवाऊ कमरे आलम के साथ हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज लोभी ससुराल वाले पांच लाख की मांग कर रहे थे, जिनमें से तीन लाख उन्हें दे भी दिए गए थे। लेकिन मांग पूर्ण रूप से पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने साजिया की पीट-पीटकर हत्या कर दी है थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया ग्रामीणों व परिजनों की तहरीर के आधार पर मृतक का पंचनामा भरकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर वह परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच का मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा