पुरेश्वर महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार के लिए सरकार द्वारा नामित कंपनी ने किया मौका मुआयना
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी। यूपी सरकार पुरा गाँव स्थित ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार करा रही है , जिसका जिम्मा सरकार ने यूपीसीएल कंपनी को दिया है। मंगलवार को कंपनी की पांच सदस्य टीम ने मंदिर पहुँचकर निरीक्षण किया और मंदिर कमेटी से विचार विमर्श किया।
बालैनी क्षेत्र के पुरा गाँव में स्थित ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर ,देशभर में प्रसिद्ध है | यहाँ पर प्रत्येक वर्ष श्रावणी और फाल्गुनी मेला लगता है, जिसमे लाखों कावंड़िये और श्रद्धालु मंदिर में जलाभिषेक करते हैं।
यूपी सरकार ने मंदिर को और भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी है और मंदिर के जीर्णोद्धार का जिम्मा यूपीसीएल कंपनी को दिया है। बुधवार दोपहर कंपनी के जीएम केके अग्रवाल के नेतृत्व में पांच सदस्य टीम मंदिर पहुँची तथा उन्होंने मंदिर के अंदर और मंदिर के बाहर ,सभी स्थानों का बारीकी से निरीक्षण किया | मंदिर समिति के लोगो से भी विचार विमर्श के बाद कम्पनी के जीएम ने बताया कि, वह अपनी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज देंगे ,इसके बाद सरकार के निर्देशों के बाद ही यहां कार्य शुरू होगा। इस दौरान मंदिर समिति सचिव सुरेंद्र यादव एडवोकेट, संजीव शर्मा आदि मौजूद रहे |