पत्रकार पीयूष बब्बू को चुनाव में उतरता देख जिला अस्पताल के सीएमएसों ने दी शुभकामनाएं

पत्रकार पीयूष बब्बू को चुनाव में उतरता देख जिला अस्पताल के सीएमएसों ने दी शुभकामनाएं

हाथरस । वार्ड नं 27 लेबर कॉलोनी से आवेदन होने पर पत्रकार पीयूष बब्बू को बांगला जिला अस्पताल के सीएमएस सूर्य प्रकाश एवं महिला अस्पताल की सीएमएस शैली सिंह द्वारा पत्रकार पीयूष बब्बू को मिला प्यार भरा आशीर्वाद आपको बता दें कि जिस तरीके से पीयूष बब्बू पत्रकार को जनता के साथ साथ एवं बांगला जिला अस्पताल चिकित्सा परिवार की तरफ से पूरी तरह से आशीर्वाद मिला है वहीं पीयूष बब्बू वार्ड नंबर 27 लेबर कॉलोनी से बीजेपी पार्टी को आवेदन कर चुनाव में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं वहीं बांगला जिला बांग्ला अस्पताल के सीएमएस डॉ सूर्य प्रकाश ने आशीर्वाद ददेते हुए कहा है कि में इन्हें खुश होकर आशीर्वाद देता हूं जिन्होंने पत्रकारिता में अपने पारवारिक संबंध भी बनाए हैं साथ ही पीयूष बब्बू को जनता के साथ-साथ अपनों को चुनौतीपूर्ण पत्रकारिता मैं पूरी तरीके से आशीर्वाद मिल रहा है। जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ शैली सिंह ने भी पीयूष बब्बू को आशीर्वाद देते हुए कहां है कि लोगों की मदद करना उनकी बहुत अच्छी आदत रही है पत्रकारिता में भी इन्हें इतना समय चुका है और पूरे तरीके से अपने मधुर अच्छे संबंध भी बना चुके हैं पीयूष को महिला अस्पताल की सीएमएस शैली सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा ईश्वर प्रार्थना करती हूं कि इन्हें जीत हासिल कराएं और पुनः में बांगला जिला अस्पताल चिकित्सा परिवार की तरफ से भी शुभकामनाएं देती हूं

मंडल ब्यूरो अनिल चौधरी