परीक्षितगढ़ अखिल विद्या समिति ने आयोजित की महिलाओं के लिए कार्यशाला।

परीक्षितगढ़ अखिल विद्या समिति ने आयोजित की महिलाओं के लिए कार्यशाला।

हिलाल सलमान

नगर पंचायत परीक्षितगढ़ के सहयोग से पहली बार केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया

 परीक्षितगढ़ मेरठ। परीक्षितगढ़ नगर के शिवधाम मण्डप में अखिल विद्या समिति के तत्वाधान में नगर पंचायत परीक्षितगढ़ के सहयोग से पहली बार केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन करते हुए मुख्य अतिथि जिला महिला समाज कल्याण अधिकारी नेहा त्यागी ने केंद्र एवं राज्य सरकार की महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं की विस्तार से जानकारी थी एवं महिलाओं को जागरूक किया उन्होंने कोरोना कॉल में मृत हुए परिवारों को आर्थिक सहायता सुकन्या बीमा सुमंगला योजना सहित अनेक योजनाओं की जानकारी केनरा बैंक के सौरभ कुमार, 1090 पुलिस हेल्पलाइन की काउंसलर डॉ भावना शर्मा प्रीति नृत्य वाटिका की चेयर पर्सन अनुराधा शर्मा बेटियां फाउंडेशन की उपाध्यक्ष अनीता गोस्वामी चेयरमैन अमित मोहन टीपू भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री अमन खटीक ने भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी और अनेक योजनाओं पर प्रकाश डाला वही दुबई में गोल्ड मेडल प्राप्त कर परीक्षितगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली दिव्यांग खिलाड़ी जेनब खान को परीक्षितगढ़ गौरव पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अंतर्राष्ट्रीय नारी परिषद की अध्यक्ष पूनम रुहेला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं 31 दिसम्बर से 31 जनवरी तक समिति द्वारा आयोजित होने वाले परीक्षितगढ़ परीक्षितगढ़ महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया वही समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने परीक्षितगढ के ऐतिहासिक स्थलों के विकास पर चर्चा की कार्यक्रम का संचालन स्वाति चौधरी ने किया इस अवसर पर रजनी अग्रवाल मोहिनी वर्मा काजल चौधरी, ईशु नागर रिंकू सिंह ,,अंशु, रेखा ,सैनी अंजू ,रूबी ,सुहानी नगर ,प्रीति गुप्ता, निशांत, कमलेश गिरी ,गीता अध्याय, आकांक्षा रुहेला, कात्यायनी, निर्मला वर्मा,आदि उपस्थित रही।