चित्रकूट-8 के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही।
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में 8 आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।
रैपुरा थानाध्यक्ष शैलेंद्र चंद पांडेय द्वारा संगठित गैंग बनाकर चोरी का सामान खरीदना, बेचना एवं भारत सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना जल जीवन मिशन से डीआई पाइप चोरी कर आर्थिक, भौतिक एवं बुनियादी लाभ प्राप्त करने वाले विकास कुमार पटेल निवासी कुसही थाना दिनारा जनपद रोहतास बिहार, गुरमीत निवासी थाना मेहता चैक जनपद अमृतसर, नियाज अहमद निवासी गुतौली पोस्ट ताला थाना हनुमानगंज जनपद प्रतापगढ, अनुपम पांडेय निवासी हुसैनीपुर महाराजपुर औराई जनपद भदोही, बृजकिशोर गुप्ता निवासी पांडू नगर निकट रानी लक्ष्मीबाई पार्क थाना काकादेव नगर जनपद कानपुर, गोपाल उर्फ अमन राजपूत निवासी धूपपिया पोस्ट पूराकला थाना साहिल जनपद औरैया, शशिकांत प्रसाद निवासी जोगिया टोला थाना दिनारा जनपद रोहतास बिहार व प्रवीण कुमार जैन निवासी सरस्वती निकेतन कास्को गली रेडियम रोड रांची झारखंड के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।