चित्रकूट-प्रभारी मंत्री ने ली कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक।
चित्रकूट: राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, प्रभारी मंत्री जनपद चित्रकूट नरेन्द्र कुमार कश्यप की अध्यक्षता में एवं जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, सदर विधायक अनिल प्रधान, मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर की उपस्थिति में कानून व्यवस्था एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्टरेट सभागार में हुई।
प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत ग्रेड एवं रैंकिंग के संबंध में भवन निर्माण, सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा के कार्यों, एंबुलेंस का संचालन, दवाओं की उपलब्धता, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, विद्युत आपूर्ति, कृषि रक्षा रसायन, बीज डीबीटी, शादी अनुदान योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संप्रदाय योजना, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, प्रोजेक्ट अलंकार, सेतुओं का निर्माण, नई सड़कों का निर्माण, सड़कों का अनुरक्षण, कौशल विकास मिशन, कन्या विवाह सहायता योजना, मातृ शिशु एवं बालिका मदद योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वाणिज्य कर, आबकारी, परिवहन, खनिज, स्टाम आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि सभी विभागों की प्रगति की चर्चा इस बैठक में की गया। जिसमें काफी विभागों ने ए प्लस ग्रेड प्राप्त किया है और रैंकिंग भी अच्छी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा बैठक के पैटर्न में बदलाव किया गया है, जिसमें विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों में रैंकिंग प्रदेश के सभी जनपदों की देखी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पूरे देश में प्रदेश को नंबर एक पर लाने के लिए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को लेकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा हमारी सरकार पर बढ़ा है। साथ ही बाहर से उद्यमी आकर प्रदेश में धरातल पर उद्यम स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सब लोग भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लाकर धरातल पर कार्य करेंगे तो जनपद प्रदेश में नंबर एक पर रहेगा। उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जनपद के विकास कार्यों में अच्छी प्रगति करायी जाए। प्रदेश के मुख्यमंत्री का विकास कार्य कराकर विकसित करने का कार्य किया जा रहा है, उसी के अनुसार आप लोग कार्यों को कराएं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला से कानून व्यवस्था के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की।
जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कहा कि बैठक में जिन-जिन विभागों की ग्रेड व रैंक कम है, उसके सम्बन्ध में जो दिशा निर्देश दिए गए हैं, वह सभी विभाग मेहनत करके कार्यो को कराएंगे ताकि जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरण, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, भाजपा के महामंत्री आलोक पांडेय, सुरेश अनुरागी आदि मौजूद रहे।