चित्रकूट -सांसद ने "विज्ञान माडल प्रदर्शनी" का किया उद्घाटन।

चित्रकूट -सांसद ने "विज्ञान माडल प्रदर्शनी" का किया उद्घाटन।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब चित्रकूट द्वारा अशोक पब्लिक स्कूल खोह में बाल सृजनात्मक एवं नवप्रवर्तन प्रदर्शनी कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित *विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी* का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद बांदा- चित्रकूट श्री आरके सिंह पटेल जी, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी चित्रकूट श्री अभिषेक आनंद जी, तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदया अमृतपाल कौर जी ने माँ शारदे की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ववलन कर किया। सांसद जी ने अपने उद्बोधन में जिला विज्ञान क्लब के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद में होने वाली ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों की बौद्धिक क्षमता तथा सृजनशीलता का विकास होता है ग्रामीण बच्चों की भी क्षमता का विकास होता है, मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने कहा कि शिक्षक अपने शिक्षण कार्य मे डिजिटल माध्यमो जैसे यूट्यूब आदि का प्रयोग करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रदान करें ताकि विज्ञान जैसे विषय मे बच्चों की रुचि का विकास हो सके। बच्चों को 'करके सीखने' के अवसर दें ।जिला समन्वयक साकेत बिहारी शुक्ल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न माध्यमिक एवम परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया जिसमे बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र प्रियांशु मिश्र ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर 5000 रुपये का पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र प्राप्त किया। द्वितीय स्थान चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी के छात्र अमित कुमार ने प्राप्त कर 3000 रुपये एवम प्रमाण पत्र प्राप्त किया वहीं तृतीय स्थान तुलसी इंटर कालेज के प्रशांत त्रिपाठी ने प्राप्त कर 2000 एवम प्रमाण पत्र प्राप्त किया। सांत्वना पुरुस्कारों में धनीराम, उच्च प्राथमिक विद्यालय चोरहा बिनौरा,प्रतीक्षा पाण्डेय, अशोक पब्लिक स्कूल खोह,युवराज शुक्ल, बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर ने 1000 रुपये और प्रमाण पत्र प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र गनीवा के वरिष्ठ वैज्ञानिक विजय कुमार गौतम,प्रवक्ता डायट शिवरामपुर सौरभ चन्द्र सविता एवम शिव प्रसाद जी ने अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम,वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक गुप्ता, समाजसेवी पंकज अग्रवाल,शक्ति सिंह तोमर, काशी प्रसाद शुक्ल, कोषाध्यक्ष विक्रम नामदेव,आराधना सिंह,शहनाज बानो, संतोष गुप्ता,अनुज श्रीवास्तव, विनीत सिंह, नेहा द्विवेदी,गुंजन सिंह, जायसवाल सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षकाये एवम छात्र -छात्राएँ उपस्थित रहे।