चित्रकूट-डीएम व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने किया वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण।
चित्रकूट: मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ के निर्देशानुसार बुधवार को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भण्डारण कक्ष एवं वीवी पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने सीसीटीवी कैमरा कक्ष का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने अपर उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि अगले निरीक्षण में फायर व खिड़कियों पर मोटा फाइबर लगाए। उन्होंने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भण्डारण कक्ष में लगी सील को खुलवाते हुये राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि इस भण्डारण कक्ष में समस्त इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन रखी हुयी हैं तथा 24 घण्टे सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती रहती है। उन्होंने वीवी पैट मशीन भण्डारण में कक्ष संख्या-1, 2, के कमरों की सील को सभी के सामने खुलवाया एवं आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि फायर मशीन को निरन्तर चेक कराते रहें ताकि कोई परेशानी उत्पन्न न होने पाये।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरन, अपर उप जिलाधिकारी पंकज वर्मा, ईवीएम प्रभारी राजकुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह, अपना दल (यश) जिलाध्यक्ष राम सिया पटेल, बहुजन समाज पार्टी विधानसभा सचिव श्याम लाल, आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष संतोषी लाल, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी अमर पटेल आदि मौजूद रहे।