चित्रकूट-पुलिस ने 32 आरोपियों के विरुद्ध की मिनी गुण्डा की कार्यवाही।

चित्रकूट-पुलिस ने 32 आरोपियों के विरुद्ध की मिनी गुण्डा की कार्यवाही।

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में रैपुरा थानाध्यक्ष शैलेन्द्रचन्द्र पाण्डेय द्वारा जनता में भय आतंक फैलाकर गुंडागर्दी करने वाले मोटू उर्फ हसमत अली पुत्र कल्लू निवासी बसावनपुर, लवलेश पुत्र शिवआधार, चुनवाद पुत्र बुद्दी, लवलेश पुत्र चुनवाद निवासी कुई अकबरिया, दीपक पुत्र छेदीलाल, धीरज पुत्र गुलाबचंद, लालाराम पुत्र राम भवन निवासीगण जमाहिली, भीमसेन पुत्र रामकेश, संदीप उर्फ दीप पुत्र भीमसेन निवासीगण इटवा, मंझा उर्फ राममिलन पुत्र हरिपाल, सुनील पुत्र रामचंद्र निवासीगण खजुरिया कला, मूलचंद उर्फ नेता पुत्र भोण्डा निवासी ग्राम बिसौधा, मेघनाथ पुत्र कल्लूराम निवासी गिरधार का पुरवा, प्रदीप पुत्र गिरजा शंकर निवासी देवरा, कुलदीप उर्फ विक्की पुत्र योगेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र राम कल्याण, दीपक पुत्र राम कल्याण निवासीगण अगरहुडा, हरविलास पुत्र रामकल्याण, लखन पुत्र बच्चा, आमिर पुत्र लखन निवासीगण नटों का डेरा, नारायण दास पुत्र रामशरण, रावेन्द्र पुत्र शिवबरन निवासी बराछी, अरविंद पुत्र फूलचंद, रामदयाल पुत्र गुरुप्रसाद, राजा पुत्र मुराली, बबुली पुत्र राजा, बच्ची पुत्र मुराली, केम्मा पुत्र मुराली, दिवाकर पुत्र लोकनाथ, शंकरदयाल पुत्र गुरुप्रसाद, फूलचंद उर्फ फूलन पुत्र गुरुप्रसाद निवासीगण कोबरा व नीरज मिश्रा पुत्र बालाप्रसाद निवासी लालापुर के विरुद्ध मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी।