चित्रकूट -सद्भावना मैच विजेता चित्रकूट जिला अधिकारी ।
एकादश मैन ऑफ द मैच
संजय अग्रौरी।
32 गेदो पर36 रन
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर खेली गई सद्भावना मैच जिला अधिकारी एकादश बनाम नागरिक एकादश के बीच में खेला गया जिसमें नागरिक एकादश ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसमें निर्धारित 15 ओवर का खेलकर 122 रन बनाए जो नागरिक एकादश के लिए यादगार रहेगा ने 30 गेंदों पर 28 रन का सहयोग दिया वही दूसरे बल्लेबाज ने 17 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया और तीसरे बल्लेबाज सदर विधायक अनिल ने 10 गेंदें खेलकर 13 रन बनाए वहीं अधिकारी जिला एकादश के समुद्र अमित श्रीवास्तव ने अच्छा बोलिंग करते हुए 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए और अनिल तिवारी और तहसीलदार राजापुर संजय अग्रहरी ने एक-एक विकेट प्राप्त किया वही लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम अधिकारी जिला एकादश के सत्येंद्र जी ने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 17 बॉल पर 23 रनों का योगदान वही दूसरे बल्लेबाज़ नरोत्तम सिंह ने दियाने 17 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया समान अच्छी बल्लेबाजी करते हुए जिला अधिकारी एकादश ने इस मैच को 5 विकेट से जीत कर अपने नाम किया जिलााधिकारी एकादश में नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्र व मंगल यादव,लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर निखिल आदि ने प्रतिभा दिखाई।वही नागरिक एकादश के समुद्र स्वप्निल अग्रवाल ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 17 रन देकर हैट्रिक 3 विकेट प्राप्त किया वही अन्य समुद्र अर्पित अग्रवाल ने और राहुल ने रोहित ने एक-एक विकेट प्राप्त संभावना मैच के मुख्य अतिथि के रूप में बांदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रकूट अशोक जाटव पंकज अग्रवाल नगर शासी अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त होने से पहले पूर्व उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष लेट केसरीनाथ त्रिपाठी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर मैच का दावा किया गया आज के अंपायर रहे लोकेश ठाकुर आनंद सिंह पटेल स्कोरर सौरभ नाहर टिप्पणीकार किशन बरार नागराज करवरिया मैच को सफल बनाने में कमलेश परिहार अनुज कुशवाहा सिराज नौशाद करण पटेल दीपांशु आदिमहत्वपूर्ण भूमिका निभाई।