चित्रकूट-राष्ट्रीय लोक अदालत लोक अदालत में कराएं अधिक से अधिक वादों का निस्तारण।

चित्रकूट: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आगामी 9 मार्च को होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम के निर्देश पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अधिक से अधिक वाद निस्तारण करने पर जोर दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव अपर जिला जज सुशील कुमार वर्मा ने कहा कि सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाए। इसके लिए सम्बन्धित न्यायालय द्वारा नोटिस और सम्मन जारी किए गए हैं। यह नोटिस और सम्मन युद्ध स्तर पर पक्षकारों को तामिल कराया जाएं। जिससे अधिक से अधिक लोग राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाते हुए अपने मुकदमों का निस्तारण करा सकें।
इस मौके पर अपर जिला जज संजय कुमार, तहसीलदार वॉचस्पति सिंह, चकबंदी अधिकारी राजकुमार सिंह, कृषि विभाग के अंकुर, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लालजी यादव आदि मौजूद रहे।