राष्ट्रीय आविष्कार अभियान: चित्रकूट के 100 होनहार छात्रों ने किया औद्योगिक और तकनीकी ज्ञान का अध्‍ययन।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान: चित्रकूट के 100 होनहार छात्रों ने किया औद्योगिक और तकनीकी ज्ञान का अध्‍ययन।

चित्रकूट, 5 दिसंबर 2024: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2024 के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 100 छात्रों को आज एक प्रेरणादायक एक्सपोजर विजिट के लिए रवाना किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री बीके शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इन छात्रों को उद्यमिता विद्यापीठ और आरोग्यधाम, सतना (मध्य प्रदेश) की ओर विदा किया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री एनपी सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार पांडेय, एआरपी श्री छोटा प्रसाद सिंह एवं श्री राम भरोसा यादव समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

औद्योगिक इकाइयों का अनुभव और तकनीकी ज्ञान:

यह एक्सपोजर विजिट छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हुआ। उद्यमिता विद्यापीठ में बच्चों ने विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का अवलोकन किया और वस्तुओं के निर्माण की प्रक्रिया को करीब से समझा। वहीं, आरोग्यधाम के तकनीकी संस्थानों का भ्रमण कर छात्रों ने आधुनिक तकनीकी प्रयोगों और परियोजनाओं की जानकारी हासिल की।

आत्मनिर्भरता की ओर कदम:

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री बीके शर्मा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों में आत्मनिर्भरता और वैज्ञानिक सोच विकसित करना है। भ्रमण के दौरान बच्चों ने प्राप्त जानकारी को नोटबुक में दर्ज किया, जो भविष्य में उनके कौशल विकास में सहायक होगा।

विशेष व्यवस्थाएं और प्रेरणा:

भ्रमण के दौरान छात्रों को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की विशेष लोगो वाली शर्ट और टोपी दी गई। बच्चों के लिए नाश्ते और भोजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई, साथ ही प्रत्येक छात्र को ₹50 नगद राशि दी गई ताकि वे अपनी इच्छा से कुछ खरीद सकें।

प्रतिभा को मिलेगा सम्मान:

विजिट के बाद छात्र-छात्राएं 1 पेज का निबंध लिखकर अपने प्रधानाध्यापक के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे। इनमें से सर्वश्रेष्ठ तीन निबंधों के लिए छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।

बच्चों और शिक्षकों का उत्साह:

इस एक्सपोजर विजिट में 56 बालिकाएं और 44 छात्रों ने भाग लिया। उनके साथ विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और विज्ञान शिक्षक भी मौजूद रहे। यह यात्रा बच्चों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि उनके आत्मविश्वास और भविष्य के सपनों को नई दिशा देने वाली साबित हुई।

चित्रकूट में इस प्रकार की पहल शिक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।