चित्रकूट -02 मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार।

चित्रकूट -02 मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार।

चोरी की 02 मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

पुलिस अधीक्षक श्री मती वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा गुलाबचन्द्र सोनकर एवं उनकी टीम द्वारा 02 मोटर साइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल व 01 अदद तमंचा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

दिनाँक 26.12.2022 को प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गिरधार बाबा मोड़ के पास से संदिग्ध व्यक्तियों/वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त 1. गुल्लू लोध पुत्र चुन्नू राजपूत निवासी कांशीराम कॉलोनी लोढ़वारा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 2. संजय दर्जी पुत्र बल्देव प्रसाद निवासी रूकमा खुर्द थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । मौके से अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई जिनकी नम्बर प्लेट हटी हुई है तथा चेचिस नम्बर को घिसकर मिटाने का प्रयास किया गया है तथा अभियुक्त गुल्लू लोध के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ है । पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बरामद दोनों मोटरसाइकिल चोरी की है । जिसमें एक मोटरसाइकिल हीरो आईस्मार्ट स्प्लैण्डर दिनाँक-22.12.2022 को कर्वी से चोरी की गयी थी तथा दूसरी मोटरसाइकिल हीरो होण्डा सीडी डीलक्स भी कर्वी से चोरी की गयी थी । अभियुक्तगण मोटरसाइकिल चोरी कर उनकी नम्बर प्लेट हटाकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेच देते थे । चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बहिलपुरवा में मु0अ0सं0 57/2022 धारा 41/411,413,414,467,468,471 भादवि0 पंजीकृत किया गया तथा अवैध तमंचा व कारतूस की बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त गुल्लू लोध उपरोक्त के विरूद्ध थाना बहिलपुरवा में धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । 

बरामद मोटरसाइकिल आईस्मार्ट स्पेलैण्डर के इंजन नम्बर से ई-चालान मोबाइल एप से सर्च करने पर रजिस्ट्रेशन नम्बर UP81 AZ 9493 पाया गया जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 550/2022 धारा 379 पंजीकृत है तथा दूसरी मोटरसाइकिल हीरो होण्डा सीडी डीलक्स के वाहन स्वामी की जानकारी कर इसके सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत होने की भी जानकारी की जा रही है ।