राष्ट्रीय लोक अदालत: न्याय तक आसान पहुंच का प्रयास, 14 दिसंबर को होगा आयोजन।

राष्ट्रीय लोक अदालत: न्याय तक आसान पहुंच का प्रयास, 14 दिसंबर को होगा आयोजन।

चित्रकूट। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसे प्रभावी और सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने गुरुवार को विभिन्न प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

जिला न्यायाधीश ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे ऐसे मामलों की पहचान करें, जिन्हें लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित पक्षकारों को तत्काल नोटिस और सम्मन भेजे जाएं और उनकी तामील युद्धस्तर पर सुनिश्चित की जाए।

न्यायाधीश ने क्या कहा:

उन्होंने कहा,“लोक अदालत का उद्देश्य लंबित मामलों का त्वरित और सुलहपूर्ण निपटारा करना है। इससे न केवल न्याय प्रक्रिया तेज होगी, बल्कि पक्षकारों के समय और धन की भी बचत होगी। सभी विभाग इसे प्राथमिकता दें और न्यायालय के निर्देशों का पालन करें।”

इन मामलों का होगा निस्तारण:

प्राधिकरण की सचिव, अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने बताया कि लोक अदालत में निम्नलिखित मामलों का निस्तारण किया जाएगा:

शमनीय आपराधिक वाद

धारा 138 एन.आई. एक्ट के अंतर्गत वाद

मोटर दुर्घटना दावा और ई-चालान

श्रम, बैंक वसूली और बिजली के मामले

पारिवारिक, वैवाहिक विवाद और भूमि अधिग्रहण

उपभोक्ता फोरम और आर्बिट्रेशन के मामले

बैठक में रही खास मौजूदगी:

इस महत्वपूर्ण बैठक में लोक अदालत के नोडल अधिकारी, अपर जिला जज राममणि पाठक, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी, उपनिबंधक राजेश सिंह और पूर्ति निरीक्षक अजय कुमार पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लोक अदालत क्यों है महत्वपूर्ण?

राष्ट्रीय लोक अदालत जनता को सस्ती और त्वरित न्याय उपलब्ध कराने का एक मंच है। इसमें सुलह और समझौते के आधार पर विवादों का निपटारा होता है। यह प्रक्रिया न्यायपालिका पर बोझ को कम करने और पक्षकारों को राहत प्रदान करने का एक अहम माध्यम है।

न्याय की इस पहल को सफल बनाने में आप भी बनें भागीदार!

14 दिसंबर को आयोजित होने वाली इस लोक अदालत में शामिल होकर लोग अपने लंबित मामलों का निपटारा कर सकते हैं। जिला न्यायालय और संबंधित विभागों ने आम जनता से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं।