सिंघावली अहीर थाना पुलिस व सर्विलांस सैल के साथ हुई मुठभेड़ में दो गौकश गिरफ्तार

सिंघावली अहीर थाना पुलिस व सर्विलांस सैल के साथ हुई मुठभेड़ में दो गौकश गिरफ्तार

••1 प्रतिबंधित पशु सहित बेहोशी के  इंजेक्शन, तमंचे व छुरे भी बरामद

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।पुलिस अधीक्षक बागपत के निर्देशन में बागपत पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सिंघावली अहीर पुलिस एवं सर्विलांस सैल बागपत की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान डौला नहर पटरी ग्राम बसौद के जंगल में 2 शातिर गौकश को मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 2 अवैध तमंचे 315 बोर मय 3 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस सहित1 प्रतिबंधित पशु ,1 गण्डासा व 4 अवैध छुरे भी बरामद। पुलिस ने गौकशों के कब्जे से 2 पेचकसनुमा लोहा, 1 इन्जैक्शन बेहोश करने वाला व 2 सिरिंज,1 रस्सी तथा घटना में प्रयुक्त 1 गाडी 110 एरा बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्त नफीस पुत्र रफीक निवासी ग्राम बडका थाना बडौत जो हाल निवासी मुस्तफाबाद दिल्ली व नईम पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी ग्राम किवाड थाना सिवाल कला जनपद बिजनौर हाल पता गाजियाबाद के डिफेन्स कालोनी भोपुरा थाना टीला मोड का रहने वाला है।गिरफ्तार अभियुक्त नफीस पुत्र रफीक पर 15 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गौकशी के भी कई मामले पूर्व में ही दर्ज हैं। अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक शिवदत्त व सर्विलांस सैल टीम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।