चित्रकूट-अवैध शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार।
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 2 आरोपियों से कुल 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की।
सीतापुर चैकी के उप निरीक्षक मेवालाल मौर्या तथा उनके हमराही द्वारा धनपत निषाद निवासी ग्राम लोसरिहा थाना नयागांव जनपद सतना मध्य प्रदेश को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मानिकपुर थाने के उप निरीक्षक रामेश्वर प्रसाद तथा उनके हमराही द्वारा लल्लन सोनकर निवासी शिवनगर को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध सम्बन्धित थानों में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।