मानिकपुर में गरीबों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित कर ठंड से राहत देने की पहल।

मानिकपुर में गरीबों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित कर ठंड से राहत देने की पहल।

मानिकपुर, चित्रकूट: इस भीषण सर्दी में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब द्वारा ग्राम गिदुरहा के कंपोजिट विद्यालय में कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इस नेक कार्य का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने किया, जिन्होंने गरीबों और जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल और गर्म कपड़े प्रदान किए।

कार्यक्रम का आयोजन क्लब के अध्यक्ष केशव शिवहरे, समाजसेवी रामबाबू गुप्ता और विवेक कुमार आसवानी उर्फ विक्की के मार्गदर्शन में हुआ। पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर कहा, "ठंड का मौसम गरीबों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। हम सभी का कर्तव्य है कि इस सर्दी में उन्हें राहत पहुंचाएं और उनका ध्यान रखें।"

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु फहद अली, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। क्लब की इस पहल ने ठंड के बीच जरूरतमंदों को संवेदनशीलता और सहानुभूति का अहसास कराया। कार्यक्रम ने समाज में एकजुटता और मानवता की मिसाल प्रस्तुत की, जिससे एक सकारात्मक संदेश दिया गया।