कारसेवकों द्वारा राम मंदिर निर्माण में दिए गए बलिदान में बजरंग दल के नेतृत्व में शोर्य यात्रा का आयोजन आज
-सभी सनातनी हिंदू भाई बहन व मातृ शक्ति से कार्यक्रम में शामिल होने का आवाहन
-श्रीदाऊजी मेला पण्डाल से प्रारंभ होकर किला गेट, नयागंज, पत्थर बाजार, गुड़हाई बाजार होते हुए श्री दाऊजी मेला पंडाल पर होगी सम्पन्न।
अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट
हाथरस। अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 गीता जयंती के दिन विवादित बाबरी मस्जिद का ढांचा कारसेवकों के द्वारा गिराया गया था। कई कार सेवकों व साधु-संतों ने इसमें अपना बलिदान भी दिया था, उसी का परिणाम है अयोध्या में भगवान श्री राम बालक राम के रुप में भव्य मंदिर में विराजमान है। कारसेवकों द्वारा राम मंदिर निर्माण में दिए गए बलिदान को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। जिन लोगों ने सनातन परंपरा को बचाने के लिए अपना बलिदान दिया है, उनको याद करना हमारा परम कर्तव्य है जिससे हमारी संस्कृति बच सके भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने के लिए जिन लोगों ने अपना बलिदान दिया है उनको याद करते हुए शौर्य दिवस मनाया जाता रहा है। देश में सनातन धर्म के प्रति मर मिटने वाले लोगों की काफी आवश्यकता है.उन्हीं सब हुतात्माओं की स्मृति में विश्व हिंदू परिषद के युवा संगठन बजरंग दल हाथरस के नेतृत्व में शोर्य यात्रा का आयोजन आज किया जा रहा है। शौर्य यात्रा श्री दाऊजी मेला पण्डाल से प्रारंभ होकर किला गेट,नयागंज, पत्थर बाजार,लोहट बाजार,रूई की मण्डी,नजिहाई बाजार, घण्टा घर, हलवाई खाना, गुड़हाई बाजार, सरक्यूलर रोड, चक्की बाजार, नयागंज होते हुए श्री दाऊजी मेला पंडाल पर सम्पन्न होंगी। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद क्षेत्र संगठन मंत्री मेरठ क्षेत्र सोहन सिंह सोलंकी का यात्रा से पूर्व श्री दाऊजी मेला पण्डाल में मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत संगठन मंत्री राजेश व बजरंग दल ब्रज प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उक्त बातें पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद प्रवीण खण्डेलवाल एवं विभाग सहसयोजक हर्षित गौड़ और जिला संयोजक मोहित गौड़ के साथ साथ नगर संयोजक किशन भारती ने कहीं। उन्होंने सभी सनातनी हिंदू भाई बहन व मात्र शक्ति से कार्यक्रम में शामिल होने का आवाहन किया। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला संगठन मंत्री कपिल प्रांत कार्यकारणी सदस्य राजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी जिला उपाध्यक्ष कैलाश कूलवाल नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल अमित कुशवाह लव वार्ष्णेय मनोज आदि लोग उपस्थित रहे आदि उपस्थित रहे।