खाद बीज दुकानों पर छापेमारी कर भरे सेम्पल
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।एग्रीकल्चर और उद्यान विभाग की टीम ने कस्बे में खाद और गेहूं बीज की दुकानों पर छापेमारी की व पोटाश के सैंपल लिए। बीज विक्रेताओं को अच्छी क्वालिटी के बीजों की बिक्री करने के निर्देश दिए तथा छापेमारी भी की। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
एग्रीकल्चर के डिप्टी डायरेक्टर दुर्विजय सिंह और जिला उद्यान अधिकारी दिनेश अरुण टीम के साथ शनिवार की दोपहर कस्बे में पहुंचे। यहां उन्होंने खाद और गेहूं बीज की दुकानों पर छापेमारी की। बीज की दुकानों पर मौजूद बीज की क्वालिटी को चेक किया। रेट की जानकारी ली। रिकॉर्ड चेक किया। विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य पर ही अच्छी क्वालिटी के बीज देने के कड़े निर्देश दिए। खाद की दुकानों पर टीम ने यूरिया पोटाश और डीएपी आदि उर्वरक को जांच की। खाद बोरो का वजन करा कर देखा। संदेह होने पर दुकानों से पोटाश के सैंपल लिए। छापेमारी की इस कार्रवाई से खाद और बीज विक्रेता में हड़कम्प मचा रहा। कई विक्रेता तो दुकानों के शटर गिरकर गायब भी हो गए।
डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर दुर्विजय सिंह ने बताया कि छापे की यह कार्रवाई डीएम के निर्देशों पर की गई है। दुकानदारों को नकली खाद और बीज की बिक्री नहीं करने दी जाएगी। जो भी करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।