राजकीय हाईस्कूल सेमरिया में कैरियर गाइडेंस मेले का भव्य आयोजन छात्रों को मिली भविष्य निर्माण की प्रेरणा।

राजकीय हाईस्कूल सेमरिया में कैरियर गाइडेंस मेले का भव्य आयोजन  छात्रों को मिली भविष्य निर्माण की प्रेरणा।

चित्रकूट ब्यूरो: राजकीय हाईस्कूल सेमरिया चरणदासी में शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित कैरियर गाइडेंस मेले ने छात्रों को उनके भविष्य निर्माण के लिए नई दिशा और प्रेरणा प्रदान की। जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा और क्षेत्राधिकारी सदर राजकमल ने मेले का शुभारंभ करते हुए छात्रों को जीवन में लक्ष्य निर्धारण और आत्मविश्वास के महत्व पर जोर दिया।

शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं छात्र

कार्यक्रम में अधिकारियों ने कहा कि छात्र अपने मनपसंद क्षेत्रों में सफलता पाने के लिए पूरे मनोयोग से पढ़ाई करें। अभिभावकों को बच्चों पर विषय चुनने का दबाव न डालते हुए उनकी रुचि के अनुसार निर्णय लेने का अवसर देना चाहिए।

कैरियर हब और क्लब का अनोखा प्रयास

विद्यालय के प्राचार्य सनत कुमार द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय में स्थापित कैरियर हब के माध्यम से छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर निर्माण की विस्तृत जानकारी चार्ट, पोस्टर और प्रोजेक्टर के जरिए दी जा रही है। साथ ही, कैरियर क्लब के गठन ने छात्रों के लिए अपने लक्ष्यों को समझने और पाने के अवसर और बढ़ा दिए हैं।

ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में आत्मविश्वास का संचार

शिक्षक कैलाश चंद्र शुक्ला ने कहा, “ग्रामीण क्षेत्र में स्थित यह विद्यालय छात्रों की क्षमताओं को निखारने और हर क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह मेला इस दिशा में एक सार्थक कदम है।”

सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में वित्त एवं लेखाधिकारी वेदप्रकाश, शाखा प्रबंधक मनोज कुमार, प्रों. शशिकांत त्रिपाठी, लोकनाथ पांडेय, हरिश्चंद्र, सुरेश कुमार, प्रेमशंकर तिवारी, और सुमित कुमार साहू जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

छात्रों की रचनात्मकता ने मोहा मन

मेला स्थल पर छात्रों ने चार्ट और पोस्टर के माध्यम से अपनी भावनाओं और सपनों को प्रकट किया, जो उनके आत्मविश्वास और रचनात्मकता का परिचायक था। यह मेला न केवल जानकारीपूर्ण रहा बल्कि छात्रों के लिए प्रेरणादायक भी सिद्ध हुआ।

भावी सपनों की ओर एक कदम

इस आयोजन ने छात्रों को अपने करियर के प्रति नई सोच और दिशा प्रदान की। उम्मीद है कि इस प्रकार के प्रयास भविष्य में भी छात्रों की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेंगे।