गोष्ठी संपन्न, बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ में जाए भारत सरकार :अभिमन्यु गुप्ता

गोष्ठी संपन्न, बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ में जाए भारत सरकार :अभिमन्यु गुप्ता

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। बांग्लादेश में हिंदू एवं हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने एक गोष्ठी में कहा कि, बांग्लादेश अब अपनी हद से ऊपर उतर चुका है , ऐसे में भारत सरकार को बिना देरी किये संयुक्त राष्ट्र महासंघ के माध्यम से बांग्लादेश में हस्तक्षेप करना चाहिए, जिससे वहां रहने वाले हिंदूओ व मंदिरों की सुरक्षा की जा सके । 

इस अवसर पर यह भी चिंता व्यक्त की गई कि, वर्तमान स्थिति में बांग्लादेश सरकार हिंदुओं की सुरक्षा के प्रति उदासीन है, इसलि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत कदम उठाकर इन घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास करना चाहिए। गोष्ठी में पंकज गुप्ता ने खेद प्रकट किया कि, हिंदुओं की सुरक्षा के लिए विश्व में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं हो रही है ‌।गोष्ठी में डॉ रामलाल विभोर जिंदल प्रमोद जैन मनोज मित्तल अंकित जिंदल डॉ योगेश चौधरी श्रीपाल वर्मा सचिन सिंघल राजकुमार गोयल एवं वरिष्ठ समाजसेवी दीपक गोयल ने भाग लिया।