पालिका प्रशासन ने निराश्रित पशुओं को पकडने का चलाया अभियान, गौशाला में कराया संरक्षित
••छुट्टा घूम रहे गौवंश की सूचना के बावजूद नगर पालिका कर्मी नहीं लेते संज्ञान: आशु पहलवान
••नंदी की नाले में गिरने से मौत, लक्ष्मी गौ रक्षक दल ने निकाला और किया अंतिम संस्कार
संवाददाता ऋषभ तोमर
लोनी गाजियाबाद। समाचार प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका परिषद् द्वारा सड़कों पर खुलेआम घूम रहे निराश्रित पशुओं पर आखिरकार ध्यान पड ही गया ।उन्होंने नगरीय क्षेत्र में कुछ पशुओं को पकड़ा और गौशाला में संरक्षित कराया। वहीं दूसरी ओर दो नंबर बस स्टैंड पर आर्य नगर नाले में गिरकर एक नंदी की मौत हो गई ।
उल्लेखनीय है कि, बीते कल लोनी की सड़कों पर निराश्रित पशुओं का बोलबाला नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी ,जिसकी सूचना जिला स्तर पर बैठे उच्च अधिकारियों तक पहुंचीं, जिसपर आनन-फानन में टीम गठित कर नगर पालिका ने अपने कर्मचारियों को सड़क पर खुलेआम घूम रहे निराश्रित पशुओं को पकड़ने के लिए भेजा । उन्होंने सड़कों पर घूम रहे इन पशुओं को पकड़कर नजदीकी गौशाला में संरक्षित करते हुए सराहनीय कार्य किया है ।
इसबीच दूसरी ओर दो नंबर बस स्टैंड के पास आर्य नगर नाले में गिरकर एक नंदी की मौत हो गई ।मौके पर पहुंचकर लक्ष्मी गौ रक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष आशु पहलवान व अन्य पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नंदी को नाले से निकालकर पूरे विधि विधान के साथ उसका अंतिम संस्कार कराया। इस कार्य में इरशाद अंकुश मोहित राजू व बीट कांस्टेबल मनोज ने भी अपना योगदान दिया।लक्ष्मी गौ रक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष आशु पहलवान का कहना है कि, लोनी क्षेत्र में बड़ी संख्या में निराश्रित गोवंश, कॉलोनियों सहित मुख्य राजमार्ग व सब्जी मंडी के आसपास खुलेआम घूमते रहते हैं, स्थानीय अधिशासी अधिकारी व जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारियों को फोन से सूचना देने के बावजूद भी इनको पकड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जाते ।