मासूम बच्ची को बहलाकर ले जाने वाला युवक पकड़ा,भीड़ ने की धुनाई

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे में एक नशेडी युवक ने मासूम बच्ची को शिकार बनाने का प्रयास किया। समय रहते लोगों ने उसकी मंशा को भांप लिया तथा उसे बच्ची के साथ पकड लिया और जमकर धुनाई कर दी। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बच्ची को सुरक्षित परिजनों को सोंप दिया।
कस्बे में रविवार सुबह एक युवक तीन वर्षीया मासूम बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर सुनसान मकान में ले जा रहा था। मोहल्ले के लोगों ने जब उसे बच्ची को ले जाते देखा, तो तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने युवक की जमकर धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बच्ची को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि,युवक बच्ची को गलत नीयत से ले जा रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि, युवक नशे की हालत में था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।