विश्व पृथ्वी दिवस पर पलडी के प्राथमिक विद्यालय में हुए प्रेरक व शिक्षाप्रद प्रोग्राम

संवाददाता योगेश कुमार
दोघट।क्षेत्र के पलडी गाँव के प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया, जिसमें में छात्र छात्राओं ने पृथ्वी बचाओ जल बचाओ आदि पर नाटक प्रस्तुत कर सोचने को मजबूर कर दिया।
पलड़ी के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में पृथ्वी दिवस पर हुए कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नाटक प्रस्तुत किए। छात्र छात्राओं ने जल ही जीवन है, पृथ्वी बचाओ,पृथ्वी पर संकट तो सृष्टि पर आयेगा संकट, पौधे लगाओ जीवन सुरक्षित की गारंटी पाओ, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, प्रदूषण से बचाव आदि पर चित्रकारी एवं नाट्य प्रस्तुति कर आमजन को संदेश दिया। स्कूल अध्यापकों ने बच्चों को बताया कि, मानव जाति पौधो का जीवन बचाएगी तो पौधे समस्त प्राणी के जीवन को बचाकर उपकार चुकाएंगे। बच्चों को प्लास्टिक का प्रयोग कम करने एवं कूड़ा रास्ते में न फेंककर कूड़ेदान में ही डालने तथा जगह जगह पौधारोपण कराने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर रवीश कुमार, स्वाति छिल्लर, प्रेरणा धनकड़, उमेश कुमार आदि अध्यापकों के अलावा सुरेंद्र, सोनू, महेश, यासीन आदि अभिभावक मौजूद रहे।