जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण एवं परिसर में लगा मेला भी देखा

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय बागपत का निरीक्षण किया और फाइलों का रख रखाव देखते हुए रिकॉर्ड का मिलान भी किया। साथ ही अधिकारियों को फाइलों का रखरखाव ठीक तरीके से रखने के निर्देश दिए ।
सेवा सुरक्षा व सुशासन के लिए समर्पित प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर जनपद स्तरीय विकासखंड व नगर पालिकाओं में तीन दिवसीय प्रदर्शनी मेलों का आयोजन किया जा रहा है ,जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने आज खंड विकास कार्यालय में लगे स्टालों का अवलोकन किया और संबंधित से योजनाओं की जानकारी ली। कहा कि, इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य सरकार को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना और सरकार द्वारा हुए कार्यों को आम जनमानस तक पहुंचना है । इन स्थलों के माध्यम से लाभार्थियों के मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं , जो कोई भी व्यक्ति पात्रता की श्रेणी में आता हो वह योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
पशु चिकित्सालय बागपत का भी किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने पशु चिकित्सालय, बागपत का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, स्वच्छता व्यवस्था तथा उपचार प्रक्रिया का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पशु चिकित्सकों एवं स्टाफ से आवश्यक जानकारी प्राप्त की और चिकित्सा सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि, पशुओं के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और किसानों एवं पशुपालकों को समय पर उचित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं, साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था को भी परखा और निर्देश दिए कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता की जांच की और आवश्यक दवाओं की सूची तैयार कर उनकी समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।