मारपीट व अवैध तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

मारपीट व अवैध तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता 

एटा। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मारपीट, अवैध तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस (315 बोर) बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मारपीट,अवैध तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला करने के मामले थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मुअसं–143/2025 धारा 115(2),109,351(3)/352 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त रवि पुत्र रघुनन्दन निवासी जिला पंयाचत कंपाउन्ड थाना को0नगर एटा व हाल निवासी गंगानगर जीटी रोड थाना को0देहात जनपद एटा को दिनांक 25.03.25 को समय करीब 17.15 बजे बस स्टैंड एटा से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1. रवि पुत्र रघुनन्दन निवासी जिला पंयाचत कंपाउन्ड थाना को0नगर एटा व हाल निवासी गंगानगर जीटी रोट थाना को0देहात जनपद एटा

बरामदगी 
1.01 अवैध तमंचा, 01  खोखा व 01 जिंदा कारतूस (315 बोर)