सीडीओ ने पोषण रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया
उरई।बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा (20 मार्च से 03 अप्रैल 2023) के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर उरई से मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर विशाल ’’पोषण रैली’’ निकाली गयी। जिसमें जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा कुपोषण मुक्त तथा पोषण जागरुकता सम्बन्धी नारे लगाते हुये पोषण रैली अम्बेडकर चौराहा उरई तक निकाली गयी। पोषण रैली में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0), जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अभिहीत अधिकारी (खाद्य सुरक्षा), वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सी0डी0पी0ओ0 महेवा शरद अवस्थी, सी0डी0पी0ओ0 उरई शहर विमलेश आर्या, एवं सी0डी0पी0ओ0 कदौरा गोमती देवी एवं मुख्य सेविकायें उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव द्वारा पोषण रैली में उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को पोषण पखवाड़ा के दौरान आयोजित समस्त पोषण सम्बन्धी कार्यक्रमों में जन- जागरुकता बढ़ाने एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी देने तथा मोटा अनाज ( Millet-श्री अन्न) के उपभोग हेतु प्रोत्साहन एवं जागरुकता बढ़ाने हेतु कहा गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद द्वारा पोषण रैली के आयोजन पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को पोषण अभियान के अन्तर्गत आयोजित पोषण पखवाड़ा में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित पोषण सम्बन्धी गतिविधियों के सफल आयोजन एवं गतिविधियों में अधिक से अधिक जन-समुदायों को सम्मिलित करते हुये गतिविधियों की सूचना भारत सरकार के पोषण अभियान डैशबोर्ड पर फीड करने हेतु कहा गया। साथ ही सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ’’स्वस्थ बालक- बालिका स्पर्धा’’ का आयोजन करते हुये स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों के अभिभावकों को प्रमाण पत्र देकर एवं बच्चों को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खिलौने देकर सम्मानित कराया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन रमाकांत दोहरे ने किया