नवरात्र शुरू होते ही देवी मंदिरों मे रौनक बढ़ गई है

नवरात्र शुरू होते ही देवी मंदिरों मे रौनक बढ़ गई है

कालपी - बुधवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई जिसके चलते देवी मंदिरों की रौनक बढ़ गई है। पहले दिन ही बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर देवी का आशीर्वाद लिया तथा घरों में कलश स्थापना की गयी।
नगर में देवी मंदिरों की श्रृंखला काफी बड़ी है जिसमें मां वनखण्डी देवी शक्ति पीठ,पचपिण्डा देवी,आनंदी देवी,काली देवी,शीतला देवी,फूला देवी,दुर्गाम्बापीठ,सिद्धिदात्री, आदि मंदिर प्रमुख है जहां पर आम दिनों में भी देवी भक्तों के आने का सिलसिला बना रहता है लेकिन नवरात्रि के दिनों में आस्था वाहनों का आवागमन काफी बढ़ जाता है जिसके चलते मंदिर कमेटियां कई दिनों पूर्व भी मंदिर की व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त तथा उन्हें सजाना सवारना शुरू कर देते हैं और नवरात्र आते-आते मंदिरों की छटा निराली हो जाती है और यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है बुधवार से चैत्र नवरात्रि शुरुआत हो गई है पहले दिन आस्थावानो ने देवी पूजन से ही अपने कामकाज की शुरुआत की है जिसके चलते मंदिरों में भीड़ काफी बढ़ गई थी हालांकि व्यवस्था खराब ना हो इसके लिए मंदिर कमेटियों द्वारा व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली  गई थी। इसके अलावा घरों में भी कलश स्थापना किया गया तथा देवी गीतों से पूरा दिन गूंजता रहा।इस दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो जिसके लिए सभी मंदिरों में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहे।