अमीटा में ग्राम प्रधान ने सर्दी को देखते हुए गौशाला में सभी प्रबंध कर रखें है 

अमीटा में ग्राम प्रधान ने सर्दी को देखते हुए गौशाला में सभी प्रबंध कर रखें है 

सुचारू रूप से गौशाला की जा रही है संचालन 

कोंच जालौन कोंच विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अमीटा में सुचारू रूप से संचालन की जा रही है गौशाला वही ग्राम प्रधान कमलेश कुशवाहा ने बताया की मेरे यहां गौशाला बनाई गई है वह सुचारू रूप से संचालन की जा रही है वहीं समय-समय पर अधिकारी भी निरीक्षण करते रहते हैं जिससे गौशाला हर संभव गायों को समय-समय पर देख रेख करते रहते स्वयम ही ग्राम प्रधान कमलेश कुशवाहा वही गायों को खाने पीने की व्यवस्था उचित कर रखी है वही गौशाला को देखने के लिए 2 लोगों को नियुक्त किया गया है वह दोनों लोग सुबह शाम देख रेख कर रहे हैं वही ग्राम प्रधान भी सुबह- शाम जाकर देखरेख करते रहते हैं वही ग्राम प्रधान कमलेश कुशवाहा  ने बताया जिलाधिकारी के कड़े निर्देशों का पालन करते हुए हमारे यहां नियमित रूप से गौशाला संचालन की जा रही है वही मेरे द्वारा भी हर रोज गांव में बनी गौशाला की व्यवस्था देखते रहते हैं वही सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद है वही गायों के खाने के लिए भूसा की उचित व्यवस्था कर रखी है वही पिछले साल भी नियमित रूप से गौशाला संचालन की गई थी वहीं इस साल भी नियमित रूप से संचालन की जा रही है वहीं गौशाला में गोवंशओ को सर्दी से राहत के लिए सुबह शाम लकड़ी के अलावा लगा कर सर्दी से बचाव की के लिए टीन सेट के चारों तरफ त्रिपाल लगा कर सर्दी से बचाव की सभी व्यवस्थाएं कर रखी है वही इस कार्य को देखकर गांव के लोगों ग्राम प्रधान की खूब प्रशंसा कर रहे हैं