माधौगढ़ मास्टर टीम की जर्सी हुई जारी

माधौगढ़ मास्टर टीम की जर्सी हुई जारी

(माधौगढ़) जालौन टीचर्स क्रिकेट लीग 20-20 राजकीय इंटर कालेज उरई जनपद जालौन में 9 दिसम्बर 2022 से आयोजित होने वाले सीरीज के लिए आज ब्लॉक संसाधन केंद्र माधौगढ़ में खण्ड शिक्षा अधिकारी नेत्रपाल सिंह ने ब्लॉक माधौगढ़ में कार्यरत शिक्षकों टीम की जर्सी जारी करते हुए कहा कि आप सभी टीम के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा आप सभी अच्छे खेलते हुए जीतकर ब्लॉक का मान बढ़ाये ।

इस मौके टीम मेंटर विनयदीप तिवारी,बनवारी सिंह सेंगर कोच,यशोवर्धन त्रिपाठी संरक्षक, सिद्वेस्वर त्रिपाठी कप्तान, संजय गौतम उपकप्तान,अमित विश्वकर्मा, गोपाल पाठक, कपिल द्विवेदी, सौरभ तिवारी, धर्मेंद्र भारती ,अजय सिंह भदौरिया, धीरेंद्र सिंह चौहान, प्रवीण वर्मा ,अशोक कुमार साहू, साहिबे आलम ,उत्तम कुमार, आशीष कुमार सिंह ,शैलेंद्र सिंह परिहार , सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।