गढीपुख्ता। क्षेत्र के गांव दुल्लाखेडी में ऊन शुगर मिल के तौल कांटे पर हुए एक हादसे में लोडर मशीन की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद तौल बाबू, लोडर मशीन चालक व अन्य ग्रामीण युवक को घायल अवस्था में गढीपुख्ता चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए उसे शामली के लिए रैफर कर दिया गया लेकिन शामली में भी चिकित्सकों ने घायल को दिल्ली के लिए रैफर कर दिया जहां युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है जिससे युवक के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव दुल्लाखेडी में ऊन शुगर मिल का तौल कांटा लगा हुआ है। तौल कांटे पर गांवका ही सतीश पुत्र करणसिंह चैकीदार के रूप में काम करता है। गुरुवार की सुबह सतीश को किसी काम से बाहर जाना पडा जिसके चलते उसने अपने 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक को तौल कांटे पर बुला लिया। तौल कांटे पर एक ट्रक में गन्ना लोड कर रस्सा बांधा जा रहा था, इसी दौरान अभिषेक वहां मौजूद एक लोडर मशीन पर चढकर रस्से को देखने लगा, इसी दौरान वह लोडर मशीन की चपेट में आ गया और लोडर का अगला हिस्सा अभिषेक के सिर से जा टकराया जिससे अभिषेक लहुलुहान होकर वहीं गिर गया। मौके पर मौजूद तौल बाबू, लोडर मशीन चालक व अन्य ग्रामीण घायल अभिषेक को लेकर तुरंत गढीपुख्ता चिकित्सालय पहुंचे जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए अभिषेक को शामली के एक निजी चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और अभिषेक को लेकर शामली पहुंचे लेकिन शामली में भी चिकित्सक ने हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली के लिए रैफर कर दिया। बताया जाता है कि दिल्ली में युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है, वहीं परिजनों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद भी ऊन मिल से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सतीश का परिवार बेहद गरीब है और वह तौल कांटे पर मात्र छह हजार रुपये मासिक के वेतन पर काम करता है। गुरुवार को सतीश को किसी काम से बाहर जाना पड गया और उसके पीछे यह हादसा हो गया। दूसरी ओर अभिषेक की हालत बेहद चिंताजनक होने के कारण परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।