नीलम धामा ने तीसरी बार ली नगर पालिका चेयरपर्सन की शपथ
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा |नगर पालिका खेकड़ा के चेयरपर्सन पद पर तीसरी बार विजयी हुई नीलम धामा ने शनिवार को शपथ ग्रहण की। समारोह में प्रदेश सरकार के मंत्री से लेकर प्रशासनिक अधिकारी व अपार जनसमूह रहा मौजूद ।
नगरपालिका चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के रूप में विजयी नीलम धामा ने शनिवार को लक्ष्मी गार्डन में आयोजित भव्य समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली। दोपहर करीब 12 बजे एसडीएम ज्योति शर्मा ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ पूरी होते ही पूरा हॉल नारे और तालियों से गूंज उठा। नीलम धामा ने कहा कि, वे सबको साथ लेकर नगर के विकास कार्य कराएंगी।उनके घर के दरवाजे पूर्व की भांति हर नगरवासी के लिए खुले रहेंगे। सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत काम होगा। उन्होंने ऐतिहासिक जीत को लेकर जनता के प्रति आभार भी जताया तथा किए गए वादों को पूरा करने का संकल्प दोहराया। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन शिक्षिका आयुषी ने बखूबी किया।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री जसवंत सैनी, विधायक योगेश धामा समेत भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज पाल सिंह, वरिष्ठ व कनिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व प्रशासनिक अधिकारियों सहित बडी संख्या ममें नगर और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
भीड के आगे छोटा पडा हॉल
नीलम धामा की कार्यशैली व उनके प्रचार अभियान से प्रशंसक हुए नगरवासियों की अपार भागीदारी के चलते लक्ष्मी गार्डन में शपथ समारोह हॉल छोटा पड गया। इस दौरान नीलम धामा के सैकडों समर्थकों से खचाखच भरे हाल के बाहर भी भारी भीड रही। पूरा स्थल प्रशंसकों से भरा रहा।
शपथ ग्रहण में ये रहे मौजूद
प्रदेश सरकार के मंत्री व जनपद प्रभारी जसवंत सिंह, विधायक योगेश धामा, जिला पंचायत गाजियाबाद अध्यक्षा ममता त्यागी, जिला निकाय चुनाव प्रभारी अशोक नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल, जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेन्द्र धामा, पूर्व प्रमुख जितेन्द्र धामा, जिला जाट महासभा अध्यक्ष देवेन्द्र धामा, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नितिन तोमर, कांधला ब्लाक प्रमुख डा विनोद मलिक, एसडीएम ज्योति शर्मा, सीओ प्रीता सिंह, महेश अग्रवाल, विनय त्यागी आदि।