धर्मेन्द्र खोखर को एसडीएम ने दिलाई नगर पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ, अध्यक्ष ने गिनाई प्राथमिकताएं
संवाददाता मो जावेद
छपरौली |नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र खोखर को एसडीएम बडौत द्वारा दिलाई गई शपथ ,जबकि 14 सभासदों को अध्यक्ष ने दिलाई शपथ | साथ ही समारोह में मौजूद नगरवासियों के सम्मुख धर्मेन्द्र खोखर ने गिनाई प्राथमिकताएं।शपथग्रहण समारोह नगर के एक विशाल पैलेस में किया गया था |
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि, पंचायत में भ्रष्टाचार का खात्मा कर दिया जाएगा। कस्बे में प्रकाश एवम् सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मुहिम की शुरूआत शपथ लेने के साथ ही शुरू करा दी गई है। कस्बे के लोगों को जलभराव की समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
धर्मेंद्र खोखर ने कहा कि ,मुझे नगर की जनता ने नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर चुना है, लेकिन मैं नगर की जनता को नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए चुनता हूं, यानि हर कोई नगरवासी स्वयं को अध्यक्ष समझे।कहा कि, नगर के विकास के लिए नगर की जनता ही उचित फैसले लेगी, जिनका मैं पूरा सम्मान करूंगा।
शपथ ग्रहण करने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष व सभी सभासद चौधरी चरण सिंह पुस्तकालय पर पहुंचे और भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने किया , साथ ही नगर पंचायत कार्यालय में जाकर पदभार ग्रहण किया।
समारोह में संजीव खोखर, संजय वर्मा, अजीत सिंह, इलियास, जुल्फिकार, इंद्रेश, बिलकीसा, मुस्ताक, संजय, शकुंतला, रूपा स्नेह लता तथा रामकुमार आदि मौजूद रहे।