थाना प्रभारी रवि रतन सिंह के नेतृत्व में दबिश के दौरान गजेंद्र फाटा हत्याकांड का एक ओर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना प्रभारी रवि रतन सिंह के नेतृत्व में दबिश के दौरान गजेंद्र फाटा हत्याकांड का एक ओर अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | थाना प्रभारी रवि रतन सिंह के नेतृत्व में की गई दबिश के दौरान गजेंद्र फाटा हत्याकांड के एक ओर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार | पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू भी किया बरामद |

उल्लेखनीय है कि गत 24 मई को गजेंद्र फाटा सहित उसके दो भाइयों को हमला कर घायल कर दिया गया था, जिसमें गजेंद्र की मौत हो गई थी | चुनावी रंजिश के चलते हुए हत्याकांड में दस लोगों को नामजद कराते हुए तहरीर दी गई थी |

नामजद आरोपियों में से पुलिस कस्बे की पट्टी चौधरान निवासी प्रभात उर्फ मोनू, सोनू तथा रोहित को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है | चौथे‌ अभीयुक्त मानवेन्द्र पुत्र दिनेश को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके कब्जे से आलाकत्ल चाकू बरामद करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू की |