पंच कल्याणक महोत्सव की शोभायात्रा में तीसरे दिन उमड़ा जैन समाज का सैलाब
संवाददाता मो जावेद
छपरौली | कस्बे में चल चल रहे पांच दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन श्रीमद् जिनेन्द्र पंचकल्याणक महामहोत्सव के अवसर पर शनिवार को सुमेर पर्वत के लिए शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा श्री शांतिसागर दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज में बनाई अयोध्या नगरी से चलकर कस्बे के फव्वारा चौक, बदरखा रोड, कस्बे के मुख्य बाजार, थाना तिराहा होती हुई, छपरौली टांडा मार्ग से होकर रामलीला मैदान में बनाए गए पांडू शीला में संपन्न हुई।
इस दौरान भव्य शोभायात्रा में लगभग आधा दर्जन बैंड बाजे, डीजे, ढोल नगाड़े व हाथी-घोड़ों और बग्गियों में शाही पोशाक के साथ विभिन्न मार्गों से जैन समाज के लोगों का सैलाब उमड़ा रहा।शोभा यात्रा का कस्बे में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया । वहीं बैंड बाजों की धुनों पर जैन समाज के लोग नाचते झूमते हुए चल रहे थे ।
ज्ञानानंद जी महाराज शिवानंद जी महाराज व प्रशमानन्द जी महाराज के ससंघ सानिध्य एवं पं मनोज शास्त्री आहार वाले नमन भैया सरुरपुर वाले की मौजूदगी में 1008 कलशों से भगवान का जन्माभिषेक किया गया। शोभायात्रा में आचार्य वसुनंदी युवा मंच, सौरभ सागर सेवा समिति, महिला मंडल सहित दिल्ली मेरठ मुजफ्फरनगर बड़ौत बागपत के विभिन्न क्षेत्रों से जैन समाज के पुरुष,महिलाएं व बच्चों द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई। देश के विभिन्न राज्यों से आए हाथियों पर बैठकर कुबेर इंद्र व सोधर्म इंद्र रत्नों की वर्षा करते हुए चल रहे थे।