निधौली कलां पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 2680 रूपये, 03 सट्टा पर्ची, 01 पैन व 01 दफ्ती सहित किया गिरफ्तार।

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध जुआ तथा सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना निधौली कलां पुलिस द्वारा दिनांक 17.07.2023 को मुखबिर की सूचना पर मौ0 मोहरान से सट्टे की खाई बाडी करते हुए एक अभियुक्त हर्षित वर्मा पुत्र रूपकिशोर वर्मा निवासी मौ0 मोहरान कस्बा व थाना निधौली कलां एटा उम्र करीब 20 वर्ष को 2680 रूपये, 03 सट्टा पर्ची, 01 पैन व 01 दफ्ती सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना निधौली कलां पर मुअसं0– 123/2023 धारा 13 G एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-
1. हर्षित वर्मा पुत्र रूपकिशोर वर्मा निवासी मौ0 मोहरान कस्बा व थाना निधौली कलां एटा उम्र करीब 20 वर्ष
बरामदगी-
1. 2680 रूपये, 03 सट्टा पर्ची, 01 पैन व 01 दफ्ती