ग्राम चंदनहेडी में,मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन , किया शिलाफलकम् का अनावरण

ग्राम चंदनहेडी में,मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन , किया शिलाफलकम् का अनावरण

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदनहेड़ी में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत, मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई ,जिसमें माटी का वंदन और वीरों को नमन करने का भावनात्मक आह्वान किया गया | ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार बहोत ने कहा, सभी ग्रामीण संकल्पित होकर सेल्फी लें और हर घर तिरंगा भी लहराएं |

 इस दौरान बच्चों से लेकर बडों तक को प्रेरित किया गया कि,15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहराएं तथा वीरों का श्रद्धा से स्मरण व नमन , हम सभी का परम धर्म है ,क्योंकि आजादी के अमृत महोत्सव ने हम सबको एक नए भारत का दर्शन कराया है |कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा अपने गांव की दो मुट्ठी मिट्टी को अमृत कलश में शपथ के साथ इकट्ठा किया गया | 

कंपोजिट विद्यालय में ग्राम प्रधान श्रीमती कैलाशी देवी द्वारा झंडा फहराकर शिलाफलकम् स्मारक का अनावरण किया गया | इस अवसर पर प्रधानाचार्य भोपाल सिंह बलधारी सिंह, अक्षय मलिक आरती शर्मा, इलियास हकीम , राममेहर, मा रविश रूपाली,  रविन्द्र सोनू, रेखा, विक्की साबिर, बरु, शमशाद,राजकुमार, मुकेश संजीव ऋतिक कार्तिक आदि उपस्थित रहे |