चार दिन से लापता युवक का मिला शव ,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

चार दिन से लापता युवक का मिला शव ,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

••दिल्ली के लक्ष्मी नगर मे रेस्टोरेंट चलाता था युवक 


बड़ौत। चार दिन से लापता हुए युवक का शव गुराना मंडी के निकट बंद पड़ी एक फैक्ट्री में सोमवार को पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की मारपीट कर हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है तथा जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा जांच में जुट गई है। 
        
बता दें कि, चार दिन से लापता हुए वरुण का शव गुराना मंडी के पास बंद पड़ी एक फैक्ट्री में पड़ा मिला।बताया गया है कि, शव से दुर्गन्ध उठने के कारण फैक्ट्री के आसपास के लोगों ने फैक्ट्री के अंदर जाकर देखा  तो वरुण का शव पड़ा मिला। वरुण के शरीर पर चोट के निशान थे, जिन्हें देखकर लग रहा था कि युवक की बेहरमी से पीट पीटकर हत्या की गई है। उधर सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने वरुण की हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। 

सूचना पर इंस्पेक्टर संजय कुमार शर्मा व अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। युवक की मौत से परिजन गमगीन हैं।