डोला में चोरी कर भाग रहे चोरों को  ग्रामीणों ने दौड़ाया, एक को पकडकर पुलिस को सौंपा

डोला में चोरी कर भाग रहे चोरों को  ग्रामीणों ने दौड़ाया, एक को पकडकर पुलिस को सौंपा

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय। डोला गांव में सोमवार की रात दुकान में घुसकर चोरी कर रहे चोरों की आहट से  ग्रामीण जाग गए, ग्रामीणों ने  भाग रहे चोर में एक को दबोच लिया,जो की गिरने से गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार हेतु पिलाना सी एच सी भेजा जहां से उसे मेरठ हायर सेंटर भेज दिया गया।
 डोला गांव में  चौकी के निकट फैजान पुत्र फुरकान की  रोड़ी डस्ट की दुकान है। सोमवार रात तीन चोर दुकान में घुस आए और समान चोरी करने लगे। दुकान में आवाज होने पर  दुकान मालिक जाग गए और उन्होंने शोर मचा दिया।आस पास के लोग  इकट्ठा हुए और चोरों को पकड़नें का प्रयास किया। ग्रामीणों ने भागते हुए एक चोर को पकड़ लिया जबकि दो अन्य मौके  से फरार हो गए। पकड़े चोर की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की।इस दौरान पिटाई से बचकर भागा चोर किसी लोहे की वस्तु से टकराकर बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और पकड़े हुए चोर को सौंप दिया। 

पुलिस ने घायल चोर का पिलाना सी एच सी में उपचार कराया। घायल की  हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वादी फैजान ने सात केमिकल के डब्बे व 42 हजार रुपए चोरी की  तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।थानाप्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि दीपक, हिमाशु, विकास व पशी के विरुध्द मुकदमा दर्ज किया गया है। दीपक निवासी पाबला बेगमाबाद को पकड़ लिया है जिसके पास से प्लास पेचकस व दो केमिकल के डब्बे बरामद किए है।