जनपद में संचालित जन सेवा केंद्रों  की समीक्षा बैठक,दस्तावेज बनाए जाने के लिए लगी हो  रेट लिस्ट

जनपद में संचालित जन सेवा केंद्रों  की समीक्षा बैठक,दस्तावेज बनाए जाने के लिए लगी हो  रेट लिस्ट

••लिस्ट से अधिक की वसूली अवैध, एसडीएम या एडीएम को करें कॉल
••रेट लिस्ट लगी न होने पर जन सेवा केंद्र की आईडी की जाएगी बंद  होगी  वैधानिक कार्यवाही

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जन सेवा केंद्र के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । 

बताया गया कि,जनपद में 1272 जन सेवा केंद्र संचालित हैं व ग्राम पंचायत द्वारा भी जन सेवा केंद्र संचालित किए गए हैं ,जिन पर 217 पंचायत सहायक कार्यरत हैं। इन जन सेवा केन्द्रो द्वारा आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, खतौनी की नकल, कुटुम्ब रजिस्टर की नकल एवं राशन कार्ड आदि सुविधाएं लेने के लिए संबंधित दस्तावेज बनवाने के लिए कोई भी जरूरतमंद जाता है, उसे यह सभी मूलभूत सुविधाएं  निर्धारित शुल्क में उपलब्ध कराई जाती हैं। जिसके क्रम में कुछ जन सेवा केन्द्रों द्वारा पिछले एक वर्ष में 01से 100 की ट्रांजैक्शन ई डिस्टिक पोर्टल पर की है उन में श्री सहज कंपनी के 240 व सीएससी वाई-फाई चौपाल के 223 केन्द्र है ,जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की है और ई डिस्टिक पर कम ट्रांजैक्शन करने पर ऐसे जन सेवा केन्द्रों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने कहा  कि, प्रत्येक जन सेवा केंद्र के बाहर वाल पेंटिंग से जो जन सेवा केंद्र पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं उसकी रेट लिस्ट अवश्य लगी हो रेट लिस्ट पर एडीएम 9454417633 व संबंधित एसडीएम बागपत 9454416713 ,बड़ौत एसडीम 9454416714, खेकड़ा एसडीम 9454416715 का भी मोबाइल नंबर अवश्य लिखा हो ।कहा कि, जन सेवा केंद्र संचालक, यदि आम जनमानस से किसी तरह की ओवर रेट लेता है, तो संबंधित अधिकारी को तत्काल उक्त नंबर पर फोन करें । कहा कि  जो जन सेवा केंद्र रेट लिस्ट नहीं लगाएंगे उनकी ईआईडी बंद कर दी जाएगी और साथ ही उन पर वैधानिक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने यह भी निर्देश दिए  कि, जो व्यक्ति जन सेवा केंद्र पर सेवा ले रहा है ,फीस जमा करते समय अपनी फीस रशीद जन सेवा केंद्र संचालक से अवश्य लें, जो नहीं देता है ,उसकी सूचना संबंधित अधिकारी को दें । जिलाधिकारी ने कहा, समस्त जन सेवा केंद्र जनपद में नियमानुसार संचालित रहें। पंचायत सहायक सक्रिय होकर कार्य करें ,किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए । जन सुविधा केंद्र पर अधिक मूल्य में कार्य करना अवैध वसूली भ्रष्टाचार से संबंधित अगर सूचना मिलती है ,तो संबंधित जन सुविधा केंद्र संचालक पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 

समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी बागपत अविनाश त्रिपाठी, खेकड़ा एसडीएम ज्योति शर्मा ,बड़ौत एसडीएम अमरचंद वर्मा, खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा , भंवर सिंह, ई-डिस्टिक मैनेजर नन्द किशोर, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव सहित खण्ड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।