एमएलसी दिनेश गोयल ने किया एंबुलेंस का लोकार्पण ,ग्रामीण क्षेत्र को मिलेगी इमरजेंसी में सुविधा : एके मित्तल
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।अग्रवाल मंडी टटीरी में लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी 1 द्वारा विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल की विधायक निधि से जनसेवा के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस का लोकार्पण किया गया , जिसे विधायक दिनेश गोयल ,मंडल अध्यक्ष 2024- 25 पीएम जेएस ला एके मित्तल ,ला विनय सिसोदिया एवं ला आदित्य गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया। एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता ने नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया।अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को विधिवत्् प्रारंभ किया।
इस अवसर पर ला एक मित्तल ने कहा,एंबुलेंस से ग्रामीण क्षेत्र को जीवन बचाने में सुविधा मिलेगी। ला विनय सिसोदिया ने कहा, ला अभिमन्यु गुप्ता मंडल में सेवा के पर्याय है । ला आदित्य गुप्ता ने कहा लायंस क्लब अग्रवाल मंडी सेवा के कार्यों में अनूठी मिसाल प्रदान करता है । अभिमन्यु गुप्ता ने दिनेश गोयल से वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज के लिए सोलर लाइट एवं कंप्यूटर के लिए 11 लाख रुपए विधायक निधि से प्रदान करने की मांग की, जिसे विधायक दिनेश गोयल ने निधि आने पर पूरी करने का आश्वासन दिया ।
लोकार्पण समारोह में प्रसिद्ध समाजसेवी व वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज के सचिव ला सुरेश गुप्ता ला सुधीर जैन एड अध्यक्ष टैक्सबार बागपत रीजन, ला दीपक गोयल जॉन अध्यक्ष ला संदीप अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष ,प्रमोद गुप्ता पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत विनोद गुप्ता पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत डॉ विनोद कुमार का भी सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के मंडल अध्यक्ष ला एके मित्तल द्वारा लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के वरिष्ठ ला अभिमन्यु गुप्ता को सलाहकार नियुक्त किया, जिसका सदन ने करतल ध्वनि एवं माल्यार्पण व पटका पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया ।