श्रावण मास कांवड़ यात्रा शिवरात्रि सकुशल संपन्न कराने की दृष्टिगत मजिस्ट्रेट किये तैनात,,,

अपने-अपने क्षेत्र में रहकर करेंगे रिपोर्टिंग मवाना हस्तिनापुर मध्य गंगानगर पटरी से लेकर एएचएआई समेत तीन सेक्टर में बांटा 24 घंटे पुलिस की दो चरणों में रहेगी ड्यूटी: एसडीएम अंकित कुमार।

श्रावण मास कांवड़ यात्रा शिवरात्रि सकुशल संपन्न कराने की दृष्टिगत मजिस्ट्रेट किये तैनात,,,

इसरार अंसारी

 मवाना । कावड़ यात्रा एवं आगामी शिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराने की दृष्टिगत उपजिला अधिकारी मवाना अंकित कुमार ने कांवड़ यात्रा व शिवरात्रि पर जलाभिषेक को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर क्षेत्र को तीन सेक्टर में बांटते हुए अलग-अलग पॉइंट पर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं जिसके चलते शनिवार को एसडीएम अंकित कुमार नायब तहसीलदार अंकित तोमर ने गंग नहर कावड़ मार्ग पर लगाए जा रहे कावड़ शिविरो का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए। एसडीएम अंकित कुमार ने सभी को अपने-अपने क्षेत्र में रहकर रिपोटिँग के निर्देश दिए हैं। बतादें की श्रावण मास की शिवरात्रि पर्व दो अगस्त को मनाया जाएगा। इसी के मद्देनजर कांवड़ यात्रा आरंभ हो गई है। श्रावण महाशिवरात्रि पर शिवभक्त हरिद्वार से चलकर तहसील मवाना की सीमा से गुजरकर प्राचीन पाण्डेश्वर मन्दिर हस्तिनापुर, सैफपुर फिरोजपुर शिवमन्दिर रामराज, बडा महादेव मन्दिर मवाना, झारखंडी शिव मन्दिर व परीक्षितगढ़ में जलाभिषेक करते है। जबकि अन्य जनपद के शिव भक्त कावड़ये गंग नहर कांवड़ मार्ग से होते हुए अपने-अपने गतव्यों की ओर जाते हैं। विभिन्न संस्थाओं द्वारा मध्य गंग नहर पटरी पर भोलाें की सेवा के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। जहां उनके भोजन, जलपान, ठहरने एवं चिकित्सा इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। एसडीएम अंकित कुमार एवं सीओ सौरभ सिंह ने उक्त कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने की दृष्टिगत अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। अधिकारियों को सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश दिए हैं।