105 लोगों की कटी लाइन

105 लोगों की कटी लाइन
अजय कुमार मिश्र
आज़मगढ़ मुबारकपुर क्षेत्र के कई गांवों में शिविर काY आयोजन किया गया। एसडीओ शत्रुघ्न यादव के नेतृत्व में चले अभियान में 105 लोगों की लाइन काटी गई।
             शिविर में चार लाख रुपये राजस्व की वसूली की गई।
इस दौरान मुबारकपुर कस्बा के कटरा, ऊंची गोदाम, कुकुड़ीपुर, इब्राहिमपुर, रौजा मोहब्बतपुर, देवईत आदि स्थानों पर बिजली विभाग की ओर से कैंप लगाया गया। 130 लोगों ने कैंप का लाभ उठाया। चार लाख की राजस्व वसूली की गई। जबकि 105 लोगों की लाइन काटी गई। एसडीओ शत्रुघ्न यादव ने बताया कि 31 अक्तूबर तक इस कैंप का आयोजन विद्युत सर्विस स्टेशन के विभिन्न क्षेत्रों के गांव में अनवरत जारी रहेगा। जिन लोगों को विद्युत से संबंधित समस्याओं से निजात लेनी हो, कैंप में उपस्थित होकर अपनी बातों को रख कर सुझाव अथवा समाधान ले सकते हैं। इस मौके पर जेई धीरज पटेल, सुधाकर यादव, अंजनी कुमार, संतोष कुमार, राज विजय यादव, चंद्रशेखर, सुदर्शन, आलोक, बलिराम लाइनमैन, पिंटू साहनी, प्रदीप जायसवाल आदि उपस्थित थे।
सघन चेकिंग में विद्युत चोरी करते तीन पकड़ाए :आजमगढ़। विद्युत विभाग व विजिलेंस टीम ने मंगलवार की देर शाम शहर के सिधारी मुहल्ले में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 11 लोगों का कनेक्शन काटा गया। 1.42 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। उपखंड अधिकारी टाउन संदीप प्रजापति व विजिलेंस टीम के प्रभारी राकेश सिंह यादव ने टीम के साथ संयुक्त रूप से सिधारी मुहल्ले में छापा मारा। सघन चेकिंग के दौरान तीन लोग चोरी से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया। एसडीओं ने कहा कि चोरी से बिजली का उपयोग करने व वालों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा।