डीबीसी के छात्रों को स्मार्ट फोन वितरण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष के उदगार तकनीकी हमारे जीवन को बेहतर बनाने का एक बहुत बड़ा माध्यम है : डॉ घनश्याम अनुरागी 

डीबीसी के छात्रों को स्मार्ट फोन वितरण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष के उदगार तकनीकी हमारे जीवन को बेहतर बनाने का एक बहुत बड़ा माध्यम है : डॉ घनश्याम अनुरागी 

उरई(जालौन)।तकनीकी हमारे जीवन को बेहतर बनाने का एक बहुत बड़ा साधन है यह बात आज दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को जनपद जालौन स्थित उरई नगर में राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष उरई डॉ.घनश्याम अनुरागी ने कही। ध्यातव्य है कि उत्तर प्रदेश शासन के स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत जनपद जालौन के उरई स्थित दयानंद वैदिक कॉलेज के 500 छात्र छात्राओं को मोबाइल फोन स्मार्टफोन का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम राजकीय मेडिकल कॉलेज के विशाल ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ. श्री घनश्याम अनुरागी ने इस अवसर पर छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश शासन के स्मार्टफोन वितरण योजना की विशेषताओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस कार्यक्रम में कई प्रमुख गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे, जिसमें उत्तर प्रदेश शासन के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के प्रतिनिधि श्री अरविंद सिंह चौहान,  जिलाधिकारी महोदया श्रीमती चांदनी सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, आईटीआई की प्राचार्य श्रीमती नूपुर कश्यप, ई डी ओ श्री पुष्पेंद्र सेगर, दयानंद वैदिक कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पांडे, स्मार्टफोन वितरण प्रभारी डॉ राजेश पालीवाल एवं महाविद्यालय के कई शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे .इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी जालौन श्रीमती चांदनी सिंह ने यह आशा व्यक्त की कि छात्र-छात्राएं इस तकनीकी माध्यम से अपने जीवन को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे .इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव जी ने उत्तर प्रदेश शासन के इस बृहत अभियान की विस्तृत जानकारी भी छात्र छात्राओं के साथ साझा की।