जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पिपरायाँ के विद्यालयों का निरीक्षण किया
उरई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन श्री चन्द्र प्रकाश ने कन्या प्राथमिक विद्यालय पिपरायां कंपोजिट तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरायां का औचक निरीक्षण किया । दोनो विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित मिले। बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक दीपक कुमार द्विवेदी से कंपोजिट ग्रांट, कायाकल्प, मिड डे मील, पुस्तक वितरण, डीबीटी, यू डायस, साफ सफाई व्यवस्था, अग्नि शमन यंत्र, शिक्षक डायरी, शिक्षक संदर्शिका, पुस्तकालय आदि की जानकारी प्राप्त की, शिक्षक संकुल भानु प्रताप सिंह से विद्यालय निपुण कब तक होगा की कार्ययोजना देखी व बेसिक ग्रुप/ एडवांस ग्रुप/ रेड जोन के बच्चो के जानकारी ली। तथा प्रत्येक कक्षा में शैक्षिक गुणवत्ता को परखा, बच्चो द्वारा प्रश्नों के सही जवाब दिए गए, जिससे अधिकारी संतुष्ट नज़र आए। सरल ऐप के माध्यम से नेट असाइनमेंट करने का बीएसए द्वारा निर्देशित किया गया।