कांधला। थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी दो सगे भाइयों ने गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी अजीजुल हक ने बताया कि वह अपने भाई अतहर के साथ अपना साइकिल रेहड़ा लेकर जा रहा था। बीच रास्ते में खड़ी भैंसा बुग्गी हटाने को लेकर कई लोगों ने दबंगई दिखाते हुए दोनों भाइयों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों भाइयों ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दूसरी और थाना क्षेत्र के गांव अंबेहटा निवासी शमीम ने अपने परिवार के कई लोगों पर गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित छानबीन शुरू कर दी है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि तारी मिली है पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।