पुष्कर चिल्ड्रेंस ऐकाडमी स्कूल शिवदासपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया बाल दिवस
लखनऊ मलिहाबाद शिवदासपुर के पुष्कर चिल्ड्रंस ऐकाडमी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर में बच्चों के द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक रितेश पुष्कर के द्वारा किया गया आपको बताते चलें कि 14 नवंबर बाल दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों के द्वारा सर्वप्रथम भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया प्रबंधक रितेश पुष्कर के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला गया उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्मे 14 नवंबर अट्ठारह सौ नवासी को जन्मे पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से खास लगाव था और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे भारत में 1964 से पहले तक बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था लेकिन जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद उनके जन्मदिन अर्थात 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया बाल मेले में बच्चे काफी उत्साहित दिखे बच्चों ने अपने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और चाट चौमिन बर्गर चाय पीजा पानीपुरी आदि का स्टाल लगा रखे थे जो अपने आप में दुकानों की शोभा बढ़ा रहे थे जिसका विद्यालय के अध्यापकों बच्चों ने सभी ने मिलकर लुफ्त उठाया इस अवसर पर अभिभावकों ने भी आकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया कार्यक्रम में विद्यालय (प्रबंधक रितेश पुष्कर )(प्रिंसिपल सुलेखा पुष्कर) (अध्यापिका) नीतू .त्रिवेदी .पिंकी .आरती . सलोनी .प्रतिभा , (अध्यापक )पीएल मास्टर. डीके सर .पुष्कर चिल्ड्रेंस एकाडमी स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा